Cinema Halls And Gyms Open Noida From February 12 | नोएडा प्रशासन ने प्रतिबंध हटाने का लिया निर्णय

2022-02-11 4

#CoronaProtocol #Noida #CovidGuideLines
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के लिए अच्छी खबर है. कोरोना वायरस को लेकर लागू प्रतिबंध कोरोना मामलों में आई कमी को देखते हुए प्रशासन ने हटाने का फैसला लिया है। कल यानी 12 फरवरी से सिनेमा हॉल और जिम खुलेंगे। नोएडा में कोविड प्रतिबंध हटाए जाने का फैसला यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद ही लिया गया।